राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख पुलिस ने फिर शुरू की नाकाबंदी - corona cases in jaisalmer

जैसलमेर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते पुलिस ने एक बार फिर से नाकाबंदी शुरू कर दी है. साथ ही जैसलमेर आने-जाने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है.

राजस्थान हिंदी खबर, rajasthan news,  jaisalmer latest news
पुलिस ने फिर शुरू की नाकाबंदी

By

Published : Jul 26, 2020, 10:35 PM IST

जैसलमेर.दुनिया भर में चल रहे कोरोना संकट के बीच सरहदी जिले जैसलमेर में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से जिलेवासियों में भय का माहौल है. जहां लॉकडाउन के दौरान जैसलमेर शहर में एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया था, वहीं अनलॉक होने के बाद सभी संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसने यहां के लोगों को डरा रखा है.

पुलिस ने फिर शुरू की नाकाबंदी

हालांकि इन सबके बीच जैसलमेर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार सैंपल की संख्या में इजाफा कर रहा है. वहीं सामने आ रहे मरीजों के बेहतर उपचार के प्रबंध भी कर रहा है. लेकिन प्रतिदिन आने वाली रिपोर्ट में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या लोगों को चिंता में डाल रही है. ऐसे में जिला पुलिस द्वारा जिले के सभी एंट्री और एक्सिट पॉइंट्स पर नाकेबंदी कर कड़ी नजर रखी जा रही है.

अनलॉक के बाद घरों से निकली भीड़ जहां लापरवाह हो रही है, वहीं इसके साथ ही देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों से लौटे प्रवासियों के साथ-साथ पिछले कुछ दिनों में हॉटस्पॉट इलाके की यात्रा कर चुके लोग और उनके संपर्क में आए लोग संक्रमित सूची में अधिक दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें :मिल गया कोरोना का इलाज? राजस्थान के डॉक्टर का दावा- ठीक किए 5 हजार मरीज

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने बताया कि जिले में प्रवेश के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है और जिले में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की मौके पर जांच की कर उनकी जानकारी प्रशासन और चिकित्सा महकमे को मुहैया करवाया जा रहा है, ताकि ऐसे लोगों पर पूरी नजर रखी जा सके.

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि जैसलमेर जिले की सीमाएं बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर जिले से लगती है और यह तीनों ही जिले हॉटस्पॉट की श्रेणी में है. ऐसे में इन जिलों की तरफ से आने-जाने वाले लोगों की नाकेबंदी के दौरान सूची बनाई जा रही है, ताकि जैसलमेर में कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details