जैसलमेर.दुनिया भर में चल रहे कोरोना संकट के बीच सरहदी जिले जैसलमेर में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से जिलेवासियों में भय का माहौल है. जहां लॉकडाउन के दौरान जैसलमेर शहर में एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया था, वहीं अनलॉक होने के बाद सभी संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसने यहां के लोगों को डरा रखा है.
हालांकि इन सबके बीच जैसलमेर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार सैंपल की संख्या में इजाफा कर रहा है. वहीं सामने आ रहे मरीजों के बेहतर उपचार के प्रबंध भी कर रहा है. लेकिन प्रतिदिन आने वाली रिपोर्ट में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या लोगों को चिंता में डाल रही है. ऐसे में जिला पुलिस द्वारा जिले के सभी एंट्री और एक्सिट पॉइंट्स पर नाकेबंदी कर कड़ी नजर रखी जा रही है.
अनलॉक के बाद घरों से निकली भीड़ जहां लापरवाह हो रही है, वहीं इसके साथ ही देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों से लौटे प्रवासियों के साथ-साथ पिछले कुछ दिनों में हॉटस्पॉट इलाके की यात्रा कर चुके लोग और उनके संपर्क में आए लोग संक्रमित सूची में अधिक दिखाई दे रहे हैं.