जैसलमेर.गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-पाक बॉर्डर से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. सरहद से लेकर शहर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सरहद पर जहां सीमा प्रहरी विपरीत परिस्थितियों में मुस्तैद हैं, वहीं जिलेभर में पुलिस महकमे ने भी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए हैं.
जैसलमेर में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद नाकाबंदी करने के आदेश दिए हैं. रिपब्लिक डे को देखते हुए पुलिस महकमे ने पूरे जैसलमेर शहर में चौकसी तेज कर दी है. गणतंत्र दिवस पर रात्रि चौकसी और गश्त में इजाफा कर दिया गया है. जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस पर सरहदों पर सीमा सुरक्षा बल तैनात हैं. दूसरी तरफ जिलेभर में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस महकमा संभाल रहा है.