राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police Alert on Republic Day : भारत-पाक सीमा पर अलर्ट जारी, जैसलमेर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - jaisalmer latest news

भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए (Jaisalmer Police Alert) हैं. सरहद से लेकर शहर तक सुरक्षा के साथ सख्त चौकसी बरती जा रही है.

Police Alert on Republic day
जैसलमेर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम

By

Published : Jan 23, 2023, 6:53 PM IST

जैसलमेर में पुलिस विभाग अलर्ट

जैसलमेर.गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-पाक बॉर्डर से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. सरहद से लेकर शहर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सरहद पर जहां सीमा प्रहरी विपरीत परिस्थितियों में मुस्तैद हैं, वहीं जिलेभर में पुलिस महकमे ने भी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए हैं.

जैसलमेर में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद नाकाबंदी करने के आदेश दिए हैं. रिपब्लिक डे को देखते हुए पुलिस महकमे ने पूरे जैसलमेर शहर में चौकसी तेज कर दी है. गणतंत्र दिवस पर रात्रि चौकसी और गश्त में इजाफा कर दिया गया है. जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस पर सरहदों पर सीमा सुरक्षा बल तैनात हैं. दूसरी तरफ जिलेभर में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस महकमा संभाल रहा है.

पढ़ें:BSF Big Action : भारत-पाक सीमा पर तस्करी की आशंका, BSF ने तीन युवकों को पकड़ा

सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक का बयान : जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आदेशों की पालना में जिले के समस्त थानाधिकारियों द्वारा अपने-अपने हल्का क्षेत्र में संघन नाकाबंदी की जा रही है. नाकाबंदी हथियार और समस्त साजों सामान के साथ सतर्कता से की जा रही है. साथ ही नाकाबंदी के दौरान समस्त थानाधिकारियों को प्रत्येक वाहन को गहनता के साथ जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु प्रवेश न हो सके. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, वाहन के कागजात चेक किए जा रहे हैं और गाड़ियों में सवार लोगों के कागजात की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details