जैसलमेर. कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सकों के साथ पहली पंक्ति में खड़े रहकर पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने अपनी सेवाएं दी और अभी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में जहां देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया, वहीं अब दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों को कोरोना टीके लगाए जा रहे हैं.
जैसलमेर पुलिस कप्तान ने लगाया पहला टीका शनिवार को इसी कड़ी में जैसलमेर में 17 वैक्सीनेशन केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से पुलिसकर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया. जैसलमेर पुलिस कप्तान डॉ. अजय सिंह ने राजकीय जवाहर चिकित्सालय स्थित मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर पर पहला टीका लगवा कर पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि है यह हमारे लिए गौरव की बात है कि भारत के वैज्ञानिकों ने यह टीका बनाया है, जो पूर्णतः सुरक्षित है और भारत की ओर से विश्व के 17 देशों को यह वेक्सीन भेजी जा रही है. उन्होंने सरकार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्यकर्मियों के बाद यह टीका लगाया जा रहा है.
पढ़ें-घोर लापरवाही! अस्पताल परिसर में भ्रूण को लेकर घूमता रहा श्वान, बुरी तरह से नोचा
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और आमजन से अपील की है कि जब भी टीका लगवाने की उनकी बारी आई तब वे अवश्य इसे लगवाए, ताकि वे खुद कोरोना संक्रमण से बच सके और दूसरों को भी बचाएं. जानकारी के अनुसार आज जिले में 17 वैक्सीनेशन केंद्रों पर कुल 1252 पुलिसकर्मियों का टीकाकरण होगा. जिसमें जिला मुख्यालय स्थित मॉडल वैक्सीनेशन केंद्र पर 304 पुलिस अधिकारियों और जवानों का टीकाकरण किया जाएगा.