राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई, 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार - Action against illegal liquor in Jaisalmer

जैसलमेर में पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ 6 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई है. जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 83 अंग्रेजी शराब और 387 देशी मदिरा शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं.

jaisalmer police arrested 6 accused
जैसलमेर पुलिस ने किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2021, 6:59 PM IST

जैसलमेर. जिले में इन दिनों जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस थानों और जिला विशेष टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसमें आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं.

जैसलमेर पुलिस ने किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार

इसी के तहत शुक्रवार को जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में मोहनगढ़ थाना पुलिस टीम और जिला स्पेशल टीम ने 6 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 83 अंग्रेजी शराब और 387 देशी मदिरा शराब के पव्वों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मोहनगढ़ थानाधिकारी अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब परिवहन और बिक्री की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

जिसके तहत मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना मिली थी, कि 60 आरडी तुली माइनर, अर्जुना, 20 JJW, BLM, राजीव नगर और डूडी फांटा पर अवैध शराब बेची जा रही है. सूचना मिलने पर स्पेशल टीम का गठन कर नहरी क्षेत्र में भेजा गया. जहां पर 6 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुल 470 देशी और अंग्रेजी शराब के पव्वों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:खेत में गाय घुसने को लेकर धौलपुर में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, 18 से अधिक घायल

जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट में मुकदमें दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है. थानाधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में भी अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु कार्रवाई जारी रहेगी. ऐसे में उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अवैध शराब बिक्री से संबंधित कोई जानकारी हो तो नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इसकी जानकारी साझा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details