राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव में महासिचव पद पर जीतने वाले दिनेश पंवार के साथ मारपीट, साथी प्रत्याशी पर लगाया आरोप

जैसलमेर के पोकरण राजकीय महाविद्यालय में महासचिव के पद पर जीत हासिल करने वाले दिनेश पंवार ने संगठन के हारे हुए प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप लगाया है. गुस्साए युवा थाने के बार धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.

General Secretary Dinesh Pawar assaulted
पोकरण नवनिर्वाचित महासचिव दिनेश पंवार से मारपीट

By

Published : Aug 27, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 12:43 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव परिणाम में NSUI से महासचिव पद पर जीत हासिल करने वाले दिनेश पंवार के साथ मारपीट का मामला सामने (General Secretary Dinesh Pawar assaulted) आया है. उन्होंने एनएसयूआई के हारे अध्यक्ष के प्रत्याशी सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है.

इसको लेकर दलित वर्ग में आक्रोश बढ़ गया है. पोकरण थाने के आगे दलित वर्ग के युवाओं ने धरना देकर प्रदर्शन (Pokhran Govt College Election Results) शुरू कर दिया है. युवा थाने के आगे धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन लगातार समझाइश का प्रयास कर रहा है. पीड़ित नवनिर्वाचित महासचिव दिनेश पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ साथी अध्यक्ष पद के दावेदार देवीसिंह और युवकों ने कम वोट मिलने पर हमला कर दिया.

Last Updated : Aug 28, 2022, 12:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details