राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने किया पौधारोपण - जैसलमेर गोरबंध पैलेस

जैसलमेर में सीमा गृह रक्षा दल के मैदान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को पौधारोपण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, सुखराम विश्नोई, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीडी कल्ला सहित कई मंत्रियों ने पौधारोपण किया.

Jaisalmer news,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  सीमा गृह रक्षा दल,  मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जैसलमेर गोरबंध पैलेस
मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण

By

Published : Aug 9, 2020, 5:19 PM IST

जैसलमेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रविवार को जैसलमेर पहुंचने के बाद उन्होंने होटल गोरबंध पैलेस के सामने स्थित सीमा गृह रक्षा दल के मैदान में पौधारोपण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, सुखराम विश्नोई, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीडी कल्ला सहित कई मंत्रियों ने पौधारोपण किया.

मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने किया पौधारोपण

गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों से कई मंत्री और विधायक होटल गोरबंध पैलेस में रुके हुए हैं और सुबह और शाम के समय वॉक के लिए वे इसी मैदान में जाते हैं. ऐसे में सीमा रक्षा दल द्वारा पिछले कई दिनों से यहां पौधारोपण को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही थी. इसलिए रविवार को सीएम के दौरे के दौरान यहां पर पौधारोपण किया गया.

पढ़ेंःराजस्थान सियासी घमासानः मुख्यमंत्री के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया

पौधारोपण के बाद मुख्यमंत्री के काफिले के साथ अन्य मंत्री होटल सूर्यगढ़ के लिए रवाना हो गए. माना जा रहा है कि बसपा विधायकों के साथ न्यायालय में नोटिस के जवाब के संबंध में गहलोत गुट अहम चर्चा करेगा. वहीं अन्य विधायकों के साथ भी बैठक लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र के आहूत होने से पहले विधायकों के साथ इस बैठक में अंतिम रणनीति पर विचार विमर्श किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details