जैसलमेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रविवार को जैसलमेर पहुंचने के बाद उन्होंने होटल गोरबंध पैलेस के सामने स्थित सीमा गृह रक्षा दल के मैदान में पौधारोपण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, सुखराम विश्नोई, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीडी कल्ला सहित कई मंत्रियों ने पौधारोपण किया.
गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों से कई मंत्री और विधायक होटल गोरबंध पैलेस में रुके हुए हैं और सुबह और शाम के समय वॉक के लिए वे इसी मैदान में जाते हैं. ऐसे में सीमा रक्षा दल द्वारा पिछले कई दिनों से यहां पौधारोपण को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही थी. इसलिए रविवार को सीएम के दौरे के दौरान यहां पर पौधारोपण किया गया.