जैसलमेर. स्वर्णनगरी के पवित्र गड़ीसर सरोवर पर शनिवार को शाम में छठ पूजा की धूम रही. शाम होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं गड़ीसर सरोवर पहुंची और विधिवत पूजा अर्चना के बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. वहीं रविवार को दिन में सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस मौके पर गड़ीसर सरोवर पर मेला लगा और पारंपरिक वेशभूषा में श्रद्धालु महिलाएं पहुंची.
सूर्य देव को अर्घ्य देकर लोगों ने मांगी मनोकामनाएं जैसलमेर में रहने वाले यूपी-बिहार के लोगों ने उत्साह के साथ छठ पूजा की. शनिवार शाम को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सरोवर पर बड़ी तादाद में महिलाएं-पुरुष एकत्र हुए. सभी ने विधिविधान के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया और मनोकामना मांगी.
पढ़ेः IIT दिल्ली के 50वें दीक्षांत समारोह में ISRO चीफ ने की शिरकत, कहा- चंद्रयान- 2 के लिए प्रयास अभी भी जारी
इस दौरान गड़ीसर सरोवर पर मेले का माहौल था. बड़ी संख्या में यूपी-बिहार से आए लोगों ने विधिपूर्वक छठ पूजा की. वहीं रविवार को सप्तमी के दिन उगते सूर्य की पूजा अर्चना की गई. बता दें कि छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण अंग व्रत के दौरान पवित्रता और भगवान सूर्य को अर्घ्य देना है. इस पूरे व्रत में दो बार अर्घ्य दिया जाता है. पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि के दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाता है और दूसरा अर्घ्य सूर्य उदय होने पर दिया जाता है.