राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaisalmer Murder Case: प्रेमिका ने घरवालों के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार

जैसलमेर के नाचना कस्बे में एक प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी की (Jaisalmer Murder Case) हत्या कर दी. पुलिस ने युवक का शव झाड़ियों से बरामद किया है. पुलिस ने प्रेमिका सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jaisalmer Murder Case
प्रेमिका ने घरवालों के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

By

Published : May 14, 2022, 10:38 PM IST

नाचना (जैसलमेर). जिले के नाचना कस्बे में एक प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट (Jaisalmer Murder Case) उतार दिया. पुलिस ने युवक का शव सुनसान झाड़ियों से बरामद किया है. युवक पिछले दो दिनों से घर से गायब था. युवक को ढूढ़ने पर भी जब वो नहीं मिला, तो परिजनों ने नाचना थाने में एमपीआर दर्ज कराई. पुलिस ने जांच में प्रेमिका के पिता से सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान उसने सारे राज उगल दिए.

पुलिस ने जानकारी दी कि नाचना निवासी दिनाराम पुत्र टिकुराम उम्र 38 वर्ष 10 मई को घर से बिना बताए निकला था. दो दिनों बाद भी जब वो वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. तकनीकी सहायता से पुलिस ने जानकारी जुटाई तो दिनाराम की लोकेशन मोहनगढ़ के आसपास मिली. पुलिस की जानकारी के अनुसार दिनाराम मोहनगढ़ निवासी प्रेमिका धनी के पास अक्सर आता जाता रहता था. लेकिन धनी के परिजन को ये बात पसंद नहीं थी.

प्रेमिका ने घरवालों के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

पढ़ें. Dholpur: संदिग्ध अवस्था में बस की सीट पर मृत मिला युवक, हत्या की आशंका

पुलिस ने युवती के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. धनी के पिता ने बताया की उसने अपनी पत्नी, बेटी धनी और भाई के साथ मिलकर दिनाराम की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को हमीर नाड़ा (मोहनगढ़) के घने जंगलों में फेंक दिया. पुलिस ने युवती के परिजनों के साथ घटना स्थल का मौका किया तो प्रेमी दिनाराम की लाश क्षत विक्षत अवस्था में मिली. नाचना एसएचओ रमेश ने हत्या में शामिल प्रेमिका सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details