नाचना (जैसलमेर). जिले के नाचना कस्बे में एक प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट (Jaisalmer Murder Case) उतार दिया. पुलिस ने युवक का शव सुनसान झाड़ियों से बरामद किया है. युवक पिछले दो दिनों से घर से गायब था. युवक को ढूढ़ने पर भी जब वो नहीं मिला, तो परिजनों ने नाचना थाने में एमपीआर दर्ज कराई. पुलिस ने जांच में प्रेमिका के पिता से सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान उसने सारे राज उगल दिए.
पुलिस ने जानकारी दी कि नाचना निवासी दिनाराम पुत्र टिकुराम उम्र 38 वर्ष 10 मई को घर से बिना बताए निकला था. दो दिनों बाद भी जब वो वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. तकनीकी सहायता से पुलिस ने जानकारी जुटाई तो दिनाराम की लोकेशन मोहनगढ़ के आसपास मिली. पुलिस की जानकारी के अनुसार दिनाराम मोहनगढ़ निवासी प्रेमिका धनी के पास अक्सर आता जाता रहता था. लेकिन धनी के परिजन को ये बात पसंद नहीं थी.