राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर नगर परिषद के अधिकारी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें नगरपरिषद के एक अधिकारी की दबंगई साफ तौर पर देखी जा सकती है. वायरल वीडियो में नगर परिषद का अधिकारी हाथ में डंडा लिए हुए है और एक व्यक्ति के साथ धक्का-मुक्की कर रहा है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

jaisalmer viral video,  viral video
जैसलमेर वायरल वीडियो

By

Published : Mar 4, 2021, 3:06 AM IST

जैसलमेर.सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें नगरपरिषद के एक अधिकारी की दबंगई साफ तौर पर देखी जा सकती है. वायरल वीडियो में नगर परिषद का अधिकारी हाथ में डंडा उठाये और एक व्यक्ति के साथ धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें:चांदी चुराने का मामला: सुरंग खोदने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए की नकदी बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर आईटीआई के सामने पीड़ित माधव की एक कैबिन है. जिस पर कार्रवाई करते हुए नगरपरिषद के अधिकारी ने उसे वहां से हटाया और उसे सड़क पर फेंक दिया. जिस पर कैबिन मालिक नगरपरिषद अधिकारी से मिलने गया और उनसे कहा कि उसे बिना पूर्व जानकारी के एकतरफा कार्रवाई करते हुए उसकी कैबिन हटाई गई है. लेकिन पास की अन्य कैबिनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जैसलमेर वायरल वीडियो

इतना सुनते ही नगर परिषद का अधिकारी तिलमिला उठा और उसने पीड़ित के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया. वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि अधिकारी ने हाथ में डंडा लिया हुआ है और इससे पीड़ित को डरा रहा है. इस पूरे वाकये को पीड़ित अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था. इसी बीच अधिकारी ने उसका मोबाइल भी कई बार छीनने को कोशिश की और उसे वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों को कहकर वहां से निकाल दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details