जैसलमेर. पिछले कई दिनों से नगर परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और 100 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. शुक्रवार 2 अप्रैल को नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर उन आरोपों का खंडन किया और कहा कि नगर परिषद की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और उसी के तहत ये भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि नगर परिषद का वर्तमान बोर्ड जो शहर के विकास के कार्य कर रहा है. उनकी गति को धीमा किया जा सके.
सभापति ने कहा कि नगर परिषद में किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार ना तो हुआ है और ना ही आगे होने देंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी होती है और उसके बाद ही कार्य किया जाता है. वहीं सभापति कल्ला का कहना है कि यदि किसी कार्य की राशि बढ़ानी होती है, तो उस पर बोर्ड बैठक में फैसला लिया जाता है.