राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः मंत्री सालेह मोहम्मद का पोकरण दौरा, राजकीय कन्या विद्यालय का किया शिलान्यास - Jaisalmer Minister Saleh Mohammed

वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री सालेह मोहम्मद मंगलवार को जैसलमेर के पोकरण दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राजकीय कन्या विद्यालय का शिलान्यास किया. साथ ही फतेह मंजिल स्थित निवास स्थान पर जनसुनवाई की.

राजकीय कन्या विद्यालय का शिलान्यास Public Prosecution Redressal Departmen

By

Published : Oct 29, 2019, 11:40 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री सालेह मोहम्मद ने मंगलवार को पोकरण दौरा किया. इस मौके पर राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन निर्माण होने से बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण मिलेगा और क्षेत्र में बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा.

मंन्त्री सालेह मोहम्मद का पोकरण दौरा

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की मनसा है कि सीमावर्ती क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले और बालिकाएं उच्च शिक्षा अर्जित कर आगे बढ़े और क्षेत्र का नाम रोशन करें. इसी को लेकर पोकरण में राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छह करोड़ रुपए की लागत से यहां अत्याधुनिक महाविद्यालय भवन का निर्माण होगा, जिसका सीधा फायदा क्षेत्र की बालिकाओं को मिलेगा.

इस पोकरण कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य और विज्ञान संकाय शुरू करवाने को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है. आगामी जुलाई माह तक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें: दुष्यंत चौटाला का राजस्थान से है यह संबंध, यहीं से जुड़ी हैं इस परिवार की जड़ें

इससे पूर्व पंडित वेदप्रकाश दाधीच के सानिध्य में मंत्री सालेह मोहम्मद ने भूमि पूजन कर नींव रखी और पट्टिका अनावरण किया. इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिसिंह राठौड़, आरयूएसए नॉडल अधिकारी गुरमुखसिंह, आरब खां सनावड़ा सहित लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details