जैसलमेर.प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून के चलते सरहदी जिले जैसलमेर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिले में सोमवार सुबह 8 बजे तक 59 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जिसकी वजह से कई बरसाती नदियां और नाले उफान पर हैं.
वहीं, इसी तरह सोमवार को बरसाती नदी काक में भी पानी उफान पर चल रहा है. जिले मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित चूंधी गणेश मंदिर जो इस नदी के बहाव क्षेत्र में आता है वहां, आज गजानंद जी का प्राकृतिक जलाभिषेक हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि जैसलमेरवासी इस सुहावने मौसम के साथ गजानंद जी के दर्शनों के लिए पहुंचे और इसका आनंद उठा रहे हैं. मान्यता है कि, गणेश मंदिर की मूर्ति इसी नदी के बहाव क्षेत्र में निकली थी. जिसके बाद लोगों की आस्था के चलते वहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया. जहां हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर मेले का भी आयोजन कराया जाता है. जिसमें लाखों लोग एकत्रित होते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार मेलs का आयोजन नहीं हो सका.