राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: 10 करोड़ के बजट से जैसलमेर की बदलेगी तस्वीर और तकदीर

जैसलमेर में सीएसआर और केंद्र सरकार की जिला विकास योजना के तहत जैसलमेर को 10 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. जिसके तहत जिले के विभिन्न कार्य करवाएं जाएगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बजट से जिले में चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य कई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

जैसलमेर की खबर, District Development Plan,District Collector Namit Mehta
जैसलमेर को मिला 10 करोड़ रुपए का बजट

By

Published : Jan 29, 2020, 9:16 PM IST

जैसलमेर.जिले में सीएसआर और केंद्र सरकार की आकांक्षी जिला विकास योजना के तहत जैसलमेर को 10 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. जिसके तहत जिले में विभिन्न विकास कार्य होंगे. जिससे यहां के लोगों को और अधिक सुविधाएं मुहैया हो सकेगी.

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस बजट से जिले में चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य कई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. चिकित्सा के क्षेत्र में लगभग 4 करोड़ 10 लाख और 3 करोड़ 48 लाख शिक्षा के क्षेत्र में खर्च होंगे. जिससे इन सुविधाओं के विस्तार के बाद जैसलमेर के सरकारी स्कूलों और चिकित्सालयों की तस्वीर और यहां के लोगों की तकदीर शायद बदल जाएगी.

पढ़ें- सावधान! पैर पसार रहा Cyber Crime, Whatsapp और Facebook की फर्जी ID से हो रही ठगी

जिला कलेक्टर मेहता ने बताया कि इस बजट से सबसे महत्वपूर्ण चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में 250 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाकर स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा.

जैसलमेर को मिला 10 करोड़ रुपए का बजट

उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी चीज को देखकर ज्यादा सीखते हैं. इसके तहत ही स्मार्ट टीवी लगाई जाएगी. साथ ही 400 प्रोजेक्टर, 140 आरओ वाटर प्यूरीफायर, 100 माइक सिस्टम और 150 स्कूलों में लाइब्रेरी की भी सुविधा शुरू की जा रही है. जिला कलेक्टर ने बताया कि 6 मोबाइल वैन की बात चल रही है, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में आंगनवाड़ी और वहां के बच्चे जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए मोबाइल वैन चलाकर बच्चों को पढ़ाई करवाई जाएगी. साथ ही 68 स्कूलों में कंप्यूटर लैब भी बनाई जाएगी.

वहीं हैल्थ पर 4 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च कर सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी. जिसके तहत पांच मेडिकल वैन, 40 इनवर्टर, 150 रेफ्रिजरेटर, 11 सेंटर जिसमें वीसी के माध्यम से जिला मुख्यालय के डॉक्टरों से परामर्श लिया जा सकेगा. इसके अलावा प्रोजेक्टर और डायलिसिस मशीन भी खरीदी जाएगी.

पढ़ें- अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट किलिमंजारो' पर सीकर के अनिल ने फहराया तिरंगा

इसके अलावा भी जिले के विकास के लिए विभिन्न मदों में बजट खर्च कर आमजन के लिए सुविधाओं के विस्तार के साथ जिले के विकास के लिए कई कार्य किये जाएंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि इनमें से कई कार्यों के लिए बजट सेक्शन कर दिया गया है और कुछ बाकी है. यह सभी कार्य आगामी 2 से 3 माह में जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details