जैसलमेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और विकास के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए जैसलमेर जिले को भारत सरकार से प्रसव कक्ष सेवाओं में लक्ष्य सर्टीफिकेट प्रदान किया गया है. कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और यूएनएफपीए की ओर से किए गए व्यापक प्रयासों से जवाहर अस्पताल के प्रसव कक्ष को गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लक्ष्य सर्टिफिकेट प्रदान किया है, इसके अंतर्गत 3 लाख रुपए का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा.
प्रदेश एवं केंद्र सरकार की ओर से प्रसव कक्ष को गुणवत्ता पर केंद्रित सभी बिंदुओं का गहन मूल्यांकन किया गया, जिसमें राजकीय जवाहर अस्पताल के प्रसव कक्ष को 92 प्रतिशत अंक मिले. यह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सर्वोच्च गुणवत्ता श्रेणी मूल्यांकन में प्लेटिनम पुरस्कार की श्रेणी में आता है. लक्ष्य सर्टिफिकेशन में जवाहर अस्पताल ने जोधपुर संभाग में प्रथम और राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
यह जैसलमेर के लिए गौरव की बात होने के साथ ही बहुत बड़ी उपलब्धि भी है. विषम भौगोलिक परिस्थितियों, स्टाफ की कमी और अन्य कई चुनौतियों के बावजूद जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में टीम जैसलमेर ने लगातार समर्पित प्रयास कर यह बेहतर मुकाम पाया है.