जैसलमेर.बीते 16 जनवरी से लेकर अब तक 6 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा था. लेकिन सोमवार से केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 14 कर दी गई है. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी लगातार वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन जिले में तीन केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा था, जो अब बढ़ाकर 14 कर दिए गए हैं. अब तक जिले में लगभग 1,200 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए जिले के 4,500 स्वास्थ्य से जुड़े कोरोना वायरस का पंजीकरण किया गया है. उनका 30 जनवरी तक टीकाकरण कर दिया जाएगा. वहीं जिले को हाल ही में लगभग 5,000 कोविशील्ड वैक्सीन के अतिरिक्त डोज भी प्राप्त हो चुके हैं.