राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर को और मिले कोरोना वैक्सीन के 5 हजार डोज, जागरुकता के बाद बढ़ रही है वैक्सीनेशन की दर

जैसलमेर में बीते 16 जनवरी से ही कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. अभी स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण किया जा रहा है.

कोरोना वैक्सीन, जैसलमेर न्यूज, Corona vaccine, 5000 doses of Corona vaccine  टीकाकरण  Vaccination  कोरोना टीकाकरण पंजीकरण  Corona Vaccination Registration
जागरुकता के बाद बढ़ रही है वैक्सीनेशन की दर

By

Published : Jan 26, 2021, 7:51 AM IST

जैसलमेर.बीते 16 जनवरी से लेकर अब तक 6 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा था. लेकिन सोमवार से केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 14 कर दी गई है. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी लगातार वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

जागरुकता के बाद बढ़ रही है वैक्सीनेशन की दर

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन जिले में तीन केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा था, जो अब बढ़ाकर 14 कर दिए गए हैं. अब तक जिले में लगभग 1,200 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए जिले के 4,500 स्वास्थ्य से जुड़े कोरोना वायरस का पंजीकरण किया गया है. उनका 30 जनवरी तक टीकाकरण कर दिया जाएगा. वहीं जिले को हाल ही में लगभग 5,000 कोविशील्ड वैक्सीन के अतिरिक्त डोज भी प्राप्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा जिले के 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण की की शुरुआत, फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओ को टिके लगाए

सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि शुरुआती दौर में वैक्सीन लगाने की दर जिले में कम थी, जिसके बाद जिला अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा नर्सिंगकर्मियों, आशा सहयोगिनियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मोटिवेशनल शिविर आयोजित किए गए. साथ ही विभागीय अधिकारियों ने स्वयं का टीकाकरण कर उन्हें प्रेरित किया. उसके बाद से लोग आगे आ रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से जिले में वैक्सीनेशन की दर में बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details