राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा शूटिंग के लिए आई जैसलमेर, सोशल मीडिया पर साझा किए फोटो और वीडियो - Jaisalmer's latest Hindi news

बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल नेहा शर्मा इन दिनों जैसलमेर पहुंची है. एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर आई हुई है और सम रोड स्थित होटल सूर्यगढ़ में रुकी हुई है, जहां उनके साथ उनकी बहन आयशा शर्मा भी है.

bollywood actress neha sharma, जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ए़ड शूट के लिए जैसलमेर

By

Published : Apr 11, 2021, 10:55 PM IST

जैसलमेर. बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल नेहा शर्मा जो यमला पगला दीवाना 2 और तानहाजी सहित कई हिंदी फिल्मों में अपनी कला का जौहर दिखा चुकी है वो इन दिनों स्वर्णनगरी जैसलमेर में आई हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेत्री एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर आई हुई है और सम रोड स्थित होटल सूर्यगढ़ में रुकी हुई है, जहां उनके साथ उनकी बहन आयशा शर्मा भी है.

इस दौरान अभिनेत्री नेहा शर्मा ने होटल के अपने रूम की खिड़की से बाहर के नजारे और प्राकृतिक दृश्यों को दर्शाते हुए कुछ फोटो और वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं. नेहा शर्मा ने इस दौरान जैसलमेर में लोक कलाकारों द्वारा दी जाने वाली राजस्थानी प्रस्तुतियों का भी जमकर लुफ्त उठाया और उनके साथ थिरकते भी नजर आई. वहीं रविवार सुबह के सुहावने मौसम का भी आंनद लिया जिनके वीडियो और फोटो अपने इनस्टाग्राम अकाउंट के साथ कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किए.

पढ़ें-सीपीएस पद्धति से अफीम की खेती का विरोध, मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि जैसलमेर हॉलीवुड, बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही पंजाबी गानों और फिल्मों के साथ ही कई विज्ञापनों की शूटिंग के लिए पहली पसंद बना हुआ है. गौरतलब है कि हाल ही में मशहूर भारतीय रैपर बादशाह ने अपने एक गाने की शूटिंग यहां की थी और पंजाबी सिंगर निंजा भी रविवार 11 मार्च को एक गाने की शूटिंग पूरी करके वापस पंजाब लौटे हैं, वहीं आगामी दिनों में साउथ की एक फिल्म की शूटिंग भी यहाँ होना संभावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details