जैसलमेर.प्रदेश भर में आज वीकेंड कर्फ्यू चल रहा है और बात करें जैसलमेर जिले में भी वीकेंड कर्फ्यू सफल दिखाई दे रहा है. शनिवार को जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह सहित जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने कर्फ्यू की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए शहर का दौरा किया.
निरीक्षण के दौरान कई ऐसे प्रतिष्ठान जो आवश्यक सेवाओं के नाम पर खुली थी, उनसे समझाइश कर बंद करवाया गया. वहीं अनावश्यक घूम रहे लोगों से भी समझाइश की गई और कर्फ्यू की पालन करने के लिए कहा गया. ईटीवी भारत ने इस दौरान जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह से खास बातचीत की. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है.
इसी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से यह कर्फ्यू लगाया गया है. जिसका सभी को सख्ती से पालना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संगठनों के सदस्यों सहित जिले के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर इस बारे में चर्चा की गई थी. इसके अलावा जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि जिले में अधिकतर लोग इस कर्फ्यू की पालना कर रहे हैं. यदि कोई इसका उल्लंघन करते पाया जा रहा है तो उसके साथ समझाइश की जा रही है और आवश्यक होने पर कार्रवाई भी की जा रही है.