पोकरण (जैसलमेर). पोकरण किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री और भाजपा के जिला सहप्रभारी शैलाराम सारण ने आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र पोकरण की तीनों पंचायतों के भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने पदाधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही तीनों पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों और वहां की चुनावी रणनीति के बारे में भी चर्चा की.
शैलाराम सारण ने पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ के निवास स्थान पर पहुंचकर उनसे आगामी पंचायती राज चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान से जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति पूरी अलग है. यहां पर एक परिवार का बोलबाला है. वहीं, पंचायती राज चुनाव हो या जिला परिषद के चुनाव एक परिवार ही हमेशा इस पर काबिज है. लेकिन इस बार भाजपा यह नहीं होने देगी.