जैसलमेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे मनरेगा में मजदूरी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिला कलेक्टर नमित मेहता के आसपास मनरेगा के श्रमिक और अधिकारी भी नजर आ रहे हैं, लेकिन केवल जिला कलेक्टर ही फावड़ा चलाते वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
जैसलमेर जिला कलेक्टर का मनरेगा में फावड़ा चलते हुए वीडियो वायरल आपको बता दें कि जिला कलेक्टर का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जहां हर कोई जिला कलेक्टर की तारीफ कर रहा है. वहीं कुछ लोग जिला कलेक्टर नमित मेहता को जमीन से जुड़ा हुआ इंसान बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःCM गहलोत 22 जून को करेंगे कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम की डिजिटल लॉन्चिंग
दरअसल, जिला कलेक्टर नमित मेहता मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण करने अमर सागर पंचायत गए थे. जहां पर उन्होंने श्रमिकों के साथ मिलकर मनरेगा में मजदूरी भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया और हर कोई जिला कलेक्टर नमित मेहता की तारीफ करते नहीं थक रहा है.
यह भी पढे़ंःराजस्थान जनसंवाद में बोले नड्डा- वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
बता दें कि जिला कलेक्टर नमित मेहता को जैसलमेर की जनता बहुत पसंद करती है, क्योंकि उन्होंने शहर में कई विकास कार्यों के साथ-साथ पार्कों का जीर्णोद्धार करवाकर उन्हें बच्चों के खेलने लायक बनाया है. जिसके लिए नमित यहां के बच्चों में भी खासे लोकप्रिय हैं.