जैसलमेर. नवनियुक्त जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के साथ शनिवार को जैसलमेर शहर का भ्रमण कर विभिन्न स्थलों को जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियोें से चर्चा करते हुए देश-दुनिया में मशहूर स्वर्णनगरी के सौन्दर्यीकरण और विकास की अपार संभावनाओं को आकार दिए जाने के लिए नगर परिषद व नगर विकास न्यास सहित तमाम संबंधित संस्थाओं एवं विभागों से समन्वित रूपरेखा बनाकर योजनाबद्ध तरीके से विकास करने का आह्वान किया है.
जैसलमेर जिला कलेक्टर ने एसपी के साथ किया शहर का दौरा जिला कलेक्टर आशीष मोदी कहा है कि जैसलमेर को विश्वस्तर पर और अधिक प्रखर पहचान दिलाने के लिए समर्पित भागीदारी निभाएं. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ऎतिहासिक धरोहरों, पर्यटन स्थलों, चौराहों, मुख्य मार्गों तथा नवीन विकसित किये जा रहे भवनों का अवलोकन किया. इनके बारे में साथ में मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली.
पढ़ें:नागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग
जिला कलेक्टर ने नगर विकास न्यास द्वारा विभिन्न स्थानों पर निर्मित रीडिंग कॉर्नर, नगर परिषद द्वारा निर्मित किए जा रहे टाउन हॉल, ग्रामीण बस स्टैंड, पटवा हवेली, सोनार किला, गोपा चौक, गड़ीसर झील व गड़ीसर पाल, यूनियन चौराहा, बाड़मेर रोड, जोधपुर रोड प्रवेश मार्ग और सिटी पार्क आदि का अवलोकन किया. इनके सौन्दर्यीकरण एवं विकास की सभी संभावनाओं का आंकलन किया.
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद और नगर विकास न्यास के अधिकारियों से कहा कि जैसलमेर शहर के बहुआयामी विकास और सौन्दर्यीकरण की सभी स्वीकृत योजनाओं को जल्द से जल्द मूर्त रूप दें. भावी विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिए अत्याधुनिक तकनीक से युक्त एवं जनोपयोगी संरचनाओं के निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण, पुरातन धरोहरों के संरक्षण एवं विकास, पर्यटन स्थलों को विकसित कर देश-दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जाए.
पढ़ें:SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी
जिला कलेक्टर ने नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के विकास से संबंधित सभी स्वीकृत एवं भावी योजनाओं से संबंधित विस्तृत विवरण शीघ्र प्रस्तुत करें. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि नैसर्गिक सौन्दर्य और प्राचीन ऎतिहासिक स्थलों की वजह से मशहूर तथा लोक सांस्कृतिक वैभव के धनी जैसलमेर के विकास की दिशा में बहुत कुछ किए जाने की व्यापक संभावनाएं हैं, जिन्हें साकार किए जाने की जरूरत है.
इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव एवं नगर परिषद के आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने शहरी विकास से संबंधित कार्यों और भावी योजनाओं की रूपरेखा के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत कराया.