राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर कलेक्टर की कोरोना को लेकर लोगों से अपील, कहा 'डरे नहीं बल्कि सतर्क रहें' - जैसलमेर कोरोना अपडेट

जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शनिवार को कोरोना के संबंध में लोगों से अपील की है कि वे डरे नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहे. दरअसल जिले में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों की वजह से लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है. इसी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने लोगों से सजग रहने को कहा है.

etv bharat hindi news, जैसलमेर जिला कलेक्टर, Jaisalmer District Collector
जिला अधिकारी की लोगों से अपील

By

Published : Jul 25, 2020, 5:08 PM IST

जैसलमेर. सरहदी जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों के चलते जिले में भय का माहौल बन गया है. पिछले कुछ दिनों से आ रही रिपोर्ट में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ना साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में इसके प्रसार को लेकर लोग डरे हुए हैं.

जिला अधिकारी की लोगों से अपील

जिलेवासियों में कोरोना संक्रमण के भय को लेकर जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या के बढ़ने का कारण प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा मरीजों की जांच का दायरा बढ़ाना है. ऐसे में जिलेवासियों को भयभीत होने की नहीं बल्कि सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि प्रशासन द्वारा इन दिनों टारगेटेड मरीजों की सैंपलिंग की जा रही है, जिसमें वे लोग शामिल है जो प्रवासी है या फिर जैसलमेर से बाहर अन्य जिलों और राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं.

पढ़ेंःअलवर में पुलिस ने 825 कंटेनमेंट जोन किए चिन्हित, जवान तैनात

ऐसे लोगों की प्राथमिकता के साथ सैंपलिंग की जा रही है और यही कारण है कि लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिला कलेक्टर ने बताया कि ऐसे लोगों को सुपर स्प्रेडर कैटेगरी में रखकर उनकी जांच की जा रही है ताकि उनसे जिले के अन्य लोगों में संक्रमण नहीं फैले. जिला कलेक्टर मोदी ने जैसलमेर की जनता से अपील भी की है कि फिलहाल सामने आ रहे संक्रमितों में कोई भी गंभीर हालत में नहीं है और नियमित उपचार से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. ऐसे में जैसलमेर की जनता को भी भय ग्रस्त होने की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details