राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: प्रशासन और पुलिस ने लोगों को कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए समझाया, चालान भी बनाए - बनाए गए चालान

जैसलमेर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की पालना के लिए शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की पालना करने के लिए समझाइश की गई. साथ ही बिना मास्क पहने घूम रहे कई लोगों के चालान भी बनाए गए.

प्रशासन-पुलिस  की समझाइश, Jaisalmer News
जैसलमेर में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए समझाया

By

Published : Jul 18, 2020, 3:33 PM IST

जैसलमेर. विश्वभर में फैले कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आमजन को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, जैसलमेर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम भी स्थानीय व्यापारियों, राहगीरों और आम लोगों को लगातार समझाकर कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने की अपील कर रही है.

जैसलमेर में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए समझाया

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 184 नए केस, कुल आंकड़ा 27973...अबतक 550 की मौत

कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की पालना के लिए शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने शहर के विभिन्न बाजारों का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की पालना करने के लिए समझाइश की गई. अधिकारियों ने आमजन से फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, एक जगह एकत्रित नहीं होने और दुकानों पर ज्यादा भीड़ नहीं बनाए रखने सहित कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रकार के उपायों को अपनाने के लिए समझाइश की गई.

शहर के विभिन्न बाजारों में भ्रमण के दौरान पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर से चेतावनी भी दी गई और कोरोना से बचाव के लिए सभी उपायों को अपनाने की हिदायत दी गई. साथ ही चेतावनी भी दी गई कि एडवाइजरी की पालना नहीं करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और कड़े कदम उठाए जाएंगे. वहीं, इस दौरान बिना मास्क पहने घूम रहे कई लोगों के चालान भी बनाए गए.

पढ़ें:Viral Audio टेप प्रकरण में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

गौरतलब है कि 2 दिन पहले शहर में 2 कोरोना संक्रमित सामने आए थे. इसके बाद शनिवार सुबह एक मिठाई दुकानदार और एक बैंककर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद से प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग फिर से अलर्ट मोड पर है, क्योंकि दोनों संक्रमित सुपर स्प्रेडर श्रेणी के बताए जा रहे हैं, जिससे आमजन में भी भय का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details