जैसलमेर. विश्वभर में फैले कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आमजन को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, जैसलमेर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम भी स्थानीय व्यापारियों, राहगीरों और आम लोगों को लगातार समझाकर कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने की अपील कर रही है.
पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 184 नए केस, कुल आंकड़ा 27973...अबतक 550 की मौत
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की पालना के लिए शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने शहर के विभिन्न बाजारों का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की पालना करने के लिए समझाइश की गई. अधिकारियों ने आमजन से फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, एक जगह एकत्रित नहीं होने और दुकानों पर ज्यादा भीड़ नहीं बनाए रखने सहित कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रकार के उपायों को अपनाने के लिए समझाइश की गई.