राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर कलेक्टर ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य इकाई का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

जैसलमेर में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय परिसर के मातृ और शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ठंड से बचाव के लिए वार्ड में रूम हीटर लगवाने, बाथरूम में टॉयलेट की नियमित सफाई इत्यादी जरूरी दिशा निर्देश दिए.

राजकीय जवाहर चिकित्सालय,  Government Jawahar Hospital, जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता,  Jaisalmer District Collector Namit Mehta
कलेक्टर ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य इकाई का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 6, 2020, 10:39 PM IST

जैसलमेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय परिसर के मातृ और शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई, सीईओ ओमप्रकाश, सीएमएचओ डॉ. बी.के. बारूपाल, पीएमओ डॉ. बी.एल.बुनकर भी मौजूद रहे.

कलेक्टर ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य इकाई का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने अस्पताल में एमसीएच यूनिट के प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, शिशु वार्ड, चिकित्सक ओपीडी सहित विभिन्न वार्डों, काउंटर्स और परिसर का अवलोकन किया. इसेक साथ ही साफ-सफाई, सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाए रखने के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः जैसलमेर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा, एक महिला सहित दो गिरफ्तार

जिला कलेक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे ठेकेदार को मौके पर बुलाया और पाबंद किया कि सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए और नियमित रूप से जारी रखें. जिला कलेक्टर ने सभी प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी ली और उनसे संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों और प्रसूताओं से बातचीत की और उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. महिलाओं से उनकी चिकित्सा सेवाओं और प्रबंधन के बारे में पूछा.

उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने नवजात शिशु के लिए स्थापित कक्ष में हमेशा चिकित्साकर्मी की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित मामलों पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि इन मामलों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ेंः नवजातों पर कहर कब तक: जैसलमेर जवाहर अस्पताल में पिछले साल 78 नवजात बच्चों की थमी सांसें

जिला कलेक्टर ने इसके अलावा भी कई निर्देश दिए जैसे ठंड से बचाव के लिए वार्ड में रूम हीटर लगवाने, बाथरूम में टॉयलेट की नियमित सफाई, वार्ड में रोशनी व्यवस्था में सुधार लाने, पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कचरा पात्रों में पॉलीथिन बैग्स लगवाने, अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए भर्ती मरीजों के एक रिश्तेदार को ही सहायक के रूप में प्रवेश देने, मरीजों के रिश्तेदारों के लिए परिसर में माकुल बैठक व्यवस्था करने, चिकित्सालय में पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप खुदवाने, अस्पताल परिसर में मरीजों के अटेंडर के बैठने के लिए टीन शेड बनवाने के प्रस्ताव भिजवाने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details