राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वीकेंड कर्फ्यू को लेकर जैसलमेर कलेक्टर ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - कोरोना गाइडलाइन

जैसलमेर में कोरोना संक्रमण को लेकर शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा. इसको लेकर जिला कलेक्टर ने धर्मगुरुओं और व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

Jaisalmer news, Collector holds meeting
कलेक्टर ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By

Published : Apr 16, 2021, 7:37 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू रहेगा, ताकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रसार की चैन को तोड़ा जा सके. जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले में गाइडलाइन को लेकर विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ ही व्यापारिक संगठनों और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

कलेक्टर ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

साथ ही कलेक्टर ने कोरोना गाइडलाइन की अक्षरशः पालना करने के लिए आह्वान भी किया. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसे जैसलमेर जिले में पूरी तरह से लागू करने के लिए विभिन्न संगठनों के सदस्यों सहित जिले के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की.

यह भी पढ़ें-नागौर में सीकर ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते JEN गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जिले में धार्मिक उत्सवों, मेलों, जुलूस आदि पर पूर्णतः रोक रहेगी. साथ ही शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद संबंधी कार्यक्रमों के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगाई गई है. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी. जिला कलेक्टर मोदी ने व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर उन्हें इसमें अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details