जैसलमेर. देश और प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. हालात यह है कि हर दिन पिछले दिन की तुलना में ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. वहीं जानकारों की माने तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं अगर आने वाले त्योहारों होली एवं शब-ए-बारात के दौरान सावधानी नहीं बरती गयी. जहां एक हल्की सी चूक किसी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है.
जैसलमेर कलेक्टर ने की अपील वही बात करें जैसलमेर जिले की तो यहां पर होली का रंग बाजारों में दिखने लगा है. जगह-जगह होली को लेकर दुकानें सजने लगी है. ग्रामीण इलाकों से लोग होली और शब-ए-बारात पर्व की खरीदारी करने जैसलमेर शहर पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-आंदोलन स्थल की बिजली सरकार ने काटी तो खेतों से गुजरने वाले 16 राज्यों की लाइन काट देगा किसान: राकेश टिकैत
वहीं, त्यौहारों को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते किसी भी त्योहार और सार्वजनिक समारोह को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें और घरों में रहकर ही सुरक्षित रूप से अपनों के साथ त्यौहार मनाये. उन्होंने सभी लोगों से त्यौहारों के दौरान आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया है.
जिला कलेक्टर ने इस दौरान बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगातार वीसी के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं, साथ ही मॉनिटरिंग भी की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान सभी को सतर्क रह कर कोरोना गाइडलाइन की पालना कर कोरोना संक्रमण की चेन बनने से रोकने में सहयोग करना चाहिए.