जैसलमेर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने की बढ़ती जा रही लापरवाही के चलते राज्य सरकार ने हाल ही में बिना मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. अब बिना मास्क के चालान की राशि भी बढ़ा दी गई है.
रविवार को नगर परिषद जैसलमेर की विभिन्न टीमों द्वारा स्थानीय हनुमान चौराहे, गड़ीसर चौराहे सहित शहर के कई इलाकों में कार्रवाई करते हुए बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के चालान काटकर दण्ड राशि वसूली गई. साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए समझाइश भी की गई.
नगर परिषद आरओ तनुजा सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क ही वैक्सीन है, लेकिन फिर भी कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क का नियमित प्रयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनके चालान काटे जा रहे हैं.