राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में केंद्र सरकार की 3 दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आगाज - जैसलमेर की खबर

जैसलमेर में तीन दिवसीय विशेष मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आगाज हुआ. इस प्रदर्शनी में विभिन्न पैनल और डिजिटल उपकरणों के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम, जल संरक्षण, फिट इंडिया सहित केंद्र सरकार की कई योजनाओं को प्रदर्शित किया गया.

जैसलमेर की खबर, jaisalmer news
विशेष डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ

By

Published : Jan 19, 2020, 6:27 PM IST

जैसलमेर. भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर की ओर से तीन दिवसीय विशेष मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का रविवार को शुभारंभ किया गया. जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने जैसलमेर स्थित माहेश्वरी सभा में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

विशेष डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रदर्शनी में विभिन्न पैनल और डिजिटल उपकरणों के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम, जल संरक्षण, फिट इंडिया, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री मन की बात, ग्रामीण विकास, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित केंद्र सरकार की कई योजनाओं को प्रदर्शित किया गया.

पढ़ेंः ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी दिल्ली के चुनावी मैदान में, पौत्रवधू आकांक्षा ओला को मॉडल टाउन से मिला टिकट

असिस्टेंट डायरेक्टर बीओसी दिल्ली मंजू मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और अन्य योजनाओं को डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. जिससे इनके बारे में लोगों को जानकारी मिल सके और वह अपनी भागीदारी इसमें निभा सके.

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में युवाओं, महिला सशक्तिकरण और किसानों से संबंधित कई योजनाओं को एक ही जोन में इस तरह से प्रदर्शित किया गया है कि सिंगल क्लिक पर उन्हें सभी जानकारी मिल सकेगी. मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोग जागरूक हो, जिससे वह इन योजनाओं का लाभ ले सकें.

पढ़ेंः Special : महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का गणित, 1 महीने में 25% तक बढ़ गया खानपान का बजट, अब आम जनता को बजट से उम्मीद

कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही जल संरक्षण हेतु 10 जल योद्धाओं को बैज लगाकर भी सम्मानित किया गया. यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी रविवार से 21 जनवरी तक आमजन हेतु निशुल्क सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details