जैसलमेर.जिले के ऊंट पालकों ने जिला मुख्यालय स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. ऊंट पालकों ने एकत्रित होकर विभागीय अधिकारियों पर उष्ट्र विकास योजना के तहत ऊंटनी के प्रजनन के बाद मिलने वाली अनुदान राशि में भ्रष्टाचार का लगाया है. उन्होंने कई विभागीय अधिकारियों के नाम लिए और कहा कि योजना का लाभ दिलवाने की एवज में ऊंट पालकों से प्रति ऊंटनी 500 से 1000 रुपए लिए, लेकिन ऊंट पालकों को योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला.
जिस पर विभाग के संयुक्त निदेशक ने कहा कि मामले के संबंध में उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज माथुर ने इस पूरे मामले पर कहा कि विभाग की ओर से उष्ट्र विकास योजना के तहत करीब 4 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि पशुपालकों की ओर से विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.