राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जैसलमेर, खजूर फॉर्म का किया निरीक्षण - Agriculture Minister

दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आए सूबे के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने भोजका स्थित खजूर फॉर्म का निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान खजूर की फसल को देख वो काफी खुश हुए और उन्होंने इसे और बेहतर बनाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को सुझाव और निर्देश भी दिए.

जैसलमेर न्यूज, jaisalmer news

By

Published : Sep 14, 2019, 5:44 PM IST

जैसलमेर. सूबे के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जैसलमेर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने भोजका स्थित खजूर फॉर्म का निरीक्षण किया.

कृषि मंत्री पहुंचे जैसलमेर

निरीक्षण के दौरान खजूर की फसल को देख वो काफी खुश हुए और उन्होंने इसे और बेहतर बनाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को सुझाव और निर्देश भी दिए. कटारिया ने खजूर फार्म के निरीक्षण के दौरान खजूर चुनने से लेकर उसकी पेकिंग तक की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से जांचा और जैसलमेर की खजूर का स्वाद भी चखा.

गौरतलब है कि पिछले तीन महीने से जैसलमेर में चल रही टिड्डी विपदा के दौरान कटारिया दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर है. मंत्री कटारिया ने कहा कि जैसलमेर स्थित भोजका खजूर फॉर्म को देखने के बाद लगा कि यह राजस्थान का सबसे बेहतरीन फॉर्म है. लेकिन पिछली सरकार की मंशा सही नहीं थी इसलिए इसमें कुछ कमियां रह गयी है, हम उन कमियों को जल्द ही ठीक करने का प्रयास करेंगें.

पढ़े: हिन्दी दिवस विशेषः भारतीय और यूरोपीय कला में 'कला आचोलक' ने बताया अंतर

यहां स्टाफ की कमी की समस्या है जल्द ही नया स्टाफ लगाएंगे. साथ ही खजुर की खेती बेहतर करने के लिए यहां के किसानों को प्रेरित करेगें और समय -समय पर किसानों को विभाग द्धारा प्रषिक्षण दिया जाएगा, जिससे कि वह और अच्छे तरीके से खजुर की खेती कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details