जैसलमेर. स्वर्णनगरी का एयरपोर्ट अब प्रदेश के बड़े एयरपोर्ट में शुमार होने वाला है. जहां से मुंबई, अहमदाबाद और सूरत के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी है. वहीं अब जल्द ही बेंगलूरु, बीकानेर और आगरा के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है. गौरतलब है कि एयरपोर्ट तैयार होने के बाद 5 साल तक फ्लाइट संचालन का इंतजार कर रहा था, लेकिन जब शुरू हुआ तो लगातार देश के बड़े-बड़े शहरों से कनेक्टिविटी मिल गई है.
जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर से नई फ्लाइट्स शुरू हो सकती है. इसके साथ ही जैसलमेर में प्रदेश के बड़े एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा. पिछले साल अहमदाबाद, सूरत और मुंबई की फ्लाइट शुरू होने से सैलानियों की आवक में इजाफा हुआ था. वहीं इस साल भी ग्राफ बढ़ने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार आगामी 27 अक्टूबर से स्पाइसजेट जैसलमेर से बेंगलूरु के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है. जिससे दक्षिण भारत की कनेक्टिविटी से जैसलमेर को फायदेमंद मिलेगा.