राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर-आगरा हवाई सेवा का ट्रायल शुरू - jaisalmer-agra air service trail

हवाई सेवाओं ने जैसलमेर के विकास को नये पंख दे दिए हैं. जैसलमेर-आगरा हवाई सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है. आगामी दिनों में और भी कई नई फ्लाइट्स आरम्भ होने की संभावना है. इससे पर्यटन के साथ-साथ जिले के विकास को भी नये पंख मिलेंगे.

जैसलमेर, जैसलमेर-आगरा हवाई सेवा, air services trail

By

Published : Oct 7, 2019, 4:38 PM IST

जैसलमेर.स्वर्णनगरी जैसलमेर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उभरते सितारे के रूप में अपनी विशेष पहचान रखता है और अब इसे नये पंख मिलने वाले हैं. जिले में हवाई सेवाओं के आरम्भ होने के बाद से यहां के पर्यटन में बेतहाशा इजाफा हुआ है.

जैसलमेर-आगरा हवाई सेवा का ट्रायल

विभिन्न विमान कंपनियों द्वारा लगातार यहां पर बढ़ती मांग को देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों से जैसलमेर को जोड़ने की कवायद में अहमदाबाद, बैंगलुरु जैसे शहरों को पहले ही जोड़ा जा चुका है. अब ताजमहल को जैसलमेर के सोनार किले से जोड़ने के लिये नई कवायद की जा रही है, जिसमें जूम एयरलाइंस कंपनी द्वारा ट्रायल विमान सेवा आरम्भ की जा चुकी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो जैसलमेर में सबसे पहले दिल्ली और जयपुर के लिये फ्लाइट्स आरम्भ थी. लेकिन, बाद में बढ़ती मांग को देखते हुए मुम्बई को जैसलमेर से जोड़ा गया.

पढ़ें:जल्द TSP क्षेत्र की विवाहित महिलाओं को भी मिल सकेगा आरक्षण का लाभ, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

इसके बाद बैंगलुरु-अहमदाबाद और अब जैसलमेर से आगरा को सीधे जोड़ने की कवायद पर काम किया जा रहा है. इनका मानना है कि जैसलमेर से लगातार बढ़ रही फ्लाइट्स की संख्या दर्शाती है कि समयाभाव के चलते जो लोग पहले जैसलमेर नहीं आ सकते थे, अब उनके लिये जैसलमेर एक निकटतम और प्रिय डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा है. मुम्बई से सीधे हवाई सेवा आरम्भ होने के बाद यहां पर फिल्मकारों का आना भी बढ़ा है. ऐसे में यहां फिल्मों की शूटिंग भी बढ़ी है, जिससे यहां के लोगों को रोजगार के साधन बढ़े हैं. शादी समारोह के लिये आने वाले बडे़ घरानों के लिये भी जैसलमेर पहुचंना आसान होने के बाद इस तरह के आयोजन यहां पर बढे़ हैं और जैसलमेर देश में नया वैडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details