पोकरण (जैसलमेर). जिले में पुलिस ने बुधवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से इन दिनों जिले भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत जिला स्पेशल टीम से बुधवार शाम को जानकारी मिली कि पोकरण के जटावास में एक युवक अफीम बिक्री कर रहा है.
सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, सहायक उपनिरीक्षक खेत सिंह भाटी, कांस्टेबल सुखराम, जसाराम, हरि सिंह, अनिता की टीम फलसुण्ड रोड जटाबास के सामने पहुंची. यहां एक व्यक्ति बस स्टैंड से जटाबास की तरफ जा रहा था. पुलिस टीम ने उसे रुकवाकर पूछताछ की तो उसने नाम मडला हाल जटाबास पोकरण निवासी मोहनराम बताया.