जैसलमेर. एसीबी (ACB) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के घूसखोर आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार चौधरी को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने आरोपी को आबकारी विभाग के कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
पढ़ें- RPSC रिश्वत प्रकरण: ACB के समन के बाद भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे रिटायर्ड आईपीएस भैरू सिंह गुर्जर
जैसलमेर एसीबी (Jaisalmer ACB) के उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी के गेमराराम ने 14 जुलाई को जैसलमेर चौकी में परिवाद दर्ज करवाया था कि उसकी पत्नी के नाम मोकला गांव में शराब का ठेका है. आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार चौधरी बिना बाधा के सुचारू रूप से शराब ठेका चलाने की एवज में 10 हजार रुपए प्रति महीने के रूप में मांग की है. साथ ही पिछले 3 महीनों का बकाया 30 हजार रुपए भी रिश्वत के रूप में मांग रहा है.
परिवाद दर्ज होने के बाद एसीबी (Jaisalmer ACB) की टीम ने इसका सत्यापन करवाया और गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई को सफल अंजाम दिया. एसीबी उप अधीक्षक राजपुरोहित ने बताया कि ट्रैप की कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के जैसलमेर कार्यालय से आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और रिश्वत राशि उनके पेंट की दाहिनी जेब से प्राप्त की.
उन्होंने बताया कि आरोपी को कार्रवाई की भनक लगी तो उसने वहां से भागने की भी कोशिश की, जिस पर एसीबी की टीम ने 200 से 300 मीटर दूरी पर ही उसे पकड़ लिया और रिश्वत राशि प्राप्त की. उन्होंने कहा कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
गौरतलब है कि प्रदेश में एसीबी (Rajasthan ACB) डीआईजी विष्णुकांत के निर्देशन में लगातार भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ट्रैप की कार्रवाई कर रही है. जैसलमेर जिले की बात करें तो जिले में एसीबी उपअधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में एसीबी की जुलाई महीने की यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता किशोर कुमार को ₹5000 रिश्वत राशि परिवादी से अपने मित्र के मोबाइल पर ट्रांसफर करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.