पोकरण (जैसलमेर).जिले की रामदेवरा सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल प्रभाव से पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां पर सभी घायलों का उपचार किया गया. वहीं चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार जिला निवासी एक कार में सवार होकर बाबा रामदेव के दर्शन कर वापस आ रहे थे. तभी रामदेवरा पोकरण सड़क मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिडंत हो गई. जिसमें कार सवार एक महिला की मौत हो गई.