पोकरण (जैसलमेर). शहर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित कैंटीन में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. कैंटीन में आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल छा गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. जिस पर दमकल तुरंत मौके पर पहुंची और कार्मिकों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर स्थित कैंटीन संचालक दिल्ली-जैसलमेर इंटरसिटी के आगमन के बाद कैंटीन बंद कर अपने घर चला गया.
कुछ देर बाद दुकान में शॉट सर्किट हो जाने से धुआं उठने लगा. जिससे फ्रीज में आग लग गई. देखते ही देखते आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी. जिससे कैंटीन में से तेज धुआं बाहर निकलने लगा. धुआं उठते देख लोगों ने कैंटीन संचालक के साथ ही दमकल को सूचना दी.