राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sidharth Kiara Wedding : जैसलमेर पहुंचीं कियारा की बचपन की दोस्त ईशा अंबानी - ETV Bharat Rajasthan News

कियारा और सिद्धार्थ के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ (Isha Ambani Reached Jaisalmer) स्वर्णनगरी पहुंचीं हैं. कियारा और ईशा बचपन के दोस्त हैं.

Isha Ambani Reached Jaisalmer
जैसलमेर पहुंचीं ईशा अंबानी

By

Published : Feb 5, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 11:56 PM IST

जैसलमेर पहुंचीं ईशा अंबानी

जैसलमेर. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर बी-टाउन सेलेब्स के जैसलमेर आने का सिलसिला जारी है. इसी के साथ रविवार रात को कियारा की बचपन की दोस्त ईशा अंबानी पति के साथ जैसलमेर पहुंचीं हैं. इससे पहले करण जौहर और शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए.

एयरपोर्ट से ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से होटल सूर्यागढ़ के लिए रवाना हो गईं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईशा और उनके पति शादी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद आज ही वापस रवाना हो सकते हैं.

पढ़ें. Sidharth Kiara Wedding: सिड-कियारा की शादी में 'नो फोन पॉलिसी' का ऐलान

शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड को सिक्योरिटी का जिम्मा :कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एक्टर शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन उगल के साथ ही 3 अलग-अलग एजेंसियों को सौंपी है. जानकारी के अनुसार शादी में 150 से अधिक सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं. इनके पास विशेष तरह के हथियार भी हैं. होटल के बाहर फैन्स की भीड़ और मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता भी तैनात है.

पढ़ें. Sidharth Kiara Wedding : सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ-कियारा, जानें होटल की खासियत

नो फोन पॉलिसी :कैट-विक्की की शादी की तरह ही कियारा और सिद्धार्थ ने भी शादी में मोबाइल फोन नहीं लाने को कहा है, ताकि शादी की कोई भी फोटो या खबर लीक न हो. होटल के कर्मचारियों को भी इसके बारे में सूचित किया जा चुका है. मेहमानों से भी अनुरोध किया गया है कि वह शादी के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें और कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें.

इन बाॅलीवुड सितारों के आने की संभावना :जानकारी के अनुसार सलमान खान सहित बाॅलीवुड के कई स्टार्स शादी में शामिल हो सकते हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन, रोहित शेट्टी भी शादी के लिए जैसलमेर पहुंच सकते हैं. सिद्धार्थ और कियारा की शादी में करीब 100 से 150 लोगों के पहुंचने की संभावना है.

Last Updated : Feb 5, 2023, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details