जैसलमेर. जिले में 2 से 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत जिला कलेक्टर नमित मेहता ने 2 मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम में की थी. इसी कड़ी में गुरुवार को पंचायत समिति सम सभागार में घूंघट प्रथा के विरोध में कार्यशाला और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की शहरी और ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजेंद्र चौधरी ने महिलाओं से कहा कि प्रदेश के मुखिया ने घूंघट मुक्त राजस्थान बनाने का सपना देखा है. जिसको पूरा करने के लिए घूंघट प्रथा के विरोध कार्यशाला का आयोजन किया. वहीं उन्होंने कहा कि जिस समय घूंघट प्रथा की शुरू हुई थी, उस समय अलग परिस्थितियां थी. लेकिन आज के दौर में यह प्रथा उचित नहीं है.