राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल बाइक राइडर मौत प्रकरण: 2.5 साल बाद पत्नी समेत दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज - rajasthan latest hindi news

जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र के बियाबान रेगिस्तानी इलाके में बेंगलुरु निवासी 34 वर्षीय अजबाक के रास्ता भटकने और भूख प्यास से निढ़ाल होकर गिरने से हुई मौत को उस समय सामान्य माना गया था. लेकिन, अब इसमें नया मोड़ आया है.

Jaisalmer biker death case reopen ,Jaisalmer latest hindi news
इंटरनेशनल बाइक राइडर की मौत प्रकरण...

By

Published : Jan 30, 2021, 7:47 PM IST

जैसलमेर.16 अगस्त 2018 को एक अंतरराष्ट्रीय बाइक रैली इंडिया बाजा मोटर स्पोर्ट्स टू डकार चैलेंज में हिस्सा लेने आये एक अंतरराष्ट्रीय बाइक राइडर की मौत मामले में नया मोड़ आया है. जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र के बियाबान रेगिस्तानी इलाके में बेंगलुरु निवासी 34 वर्षीय अजबाक के रास्ता भटकने और भूख प्यास से निढ़ाल होकर गिरने से हुई मौत को उस समय सामान्य माना गया था.

लेकिन, अब इसमें नया मोड़ आया है. जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अजयसिंह ने इस पूरे मामले को प्रथम दृष्टया में संदिग्ध हत्या का मामला मानते हुए मृतक राइडर की पत्नी व पांच अन्य दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. तत्कालीन जांच अधिकारी की ओर से इस पूरे मामले में दी गई एफआर रिपोर्ट को पुलिस अधीक्षक ने अध्यन्न कर इसे सामान्य मौत ना मानते हुए, एक हाई प्रोफाईल हत्या का मामला होने की आशंका जाहिर की है. शाहगढ़ थाना में धारा 302, 201, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है.

पढ़ें:राजसमंद में रिश्तेदारों ने मासूम बच्ची को काम में गलती होने पर सिगरेट से दागा, पूरे शरीर पर काटने के निशान

इस तरह मर्ग का मामला हत्या के मामले में तब्दील हो गया हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामले में मृतक के भाई व मां ने भी जैसलमेर प्रवास के दौरान अपने पुत्र की मौत को सामान्य मौत ना मानते हुए अपने बयानों में उसकी हत्या की बात कही, इसके बाद इस मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू की गई है. इस मामले की जांच डिप्टी एसपी भवानीसिंह कर रहे हैं. पुलिस की दृष्टि में यह मामला पूरा संदिग्ध बना हुआ है. इस विख्यात राइडर को साजिशन सुनसान रेगिस्तान में जहां पर किसी मोबाईल का नेटवर्क नही है. वहां ले जाकर हत्या कर उसे सामान्य मौत देने की बात सामने आई है. पुलिस को इस संदिग्ध मौत में कई अहम सुराग मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details