जैसलमेर.विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए और कोरोना की जंग जीतने के लिए देशभर में पुलिस अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है. लेकिन अब पश्चिमी राजस्थान में पुलिस के जवानों को गर्म हवा और लू के थपेड़ों का भी सामना करना पड़ रहा है.
पुलिसकर्मियों को बांटी इंसुलेटेड पानी की बोतलें पढ़ें:भरतपुर: दुल्हन बनी बहन को दूर से हाथ जोड़ कर किया विदा, नहीं लगा सका गले
ऐसे में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरण कंग की ओर से पुलिसकर्मियों को ठंडे पानी के लिए इंसुलेटेड पानी की बोतलें दी गई हैं. जिसमें पानी ठंडा रह सके. वहीं कुछ दिनों पहले धूप से बचाव के लिए टेंट और छतरी की व्यवस्था की गई थी. साथ ही डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ओआरएस और जूस पिलाया गया.
बता दें कि पूरे जिले में 1600 पुलिसकर्मी अपनी सेवा कोरोना की जंग में दे रहे हैं. जिसमें 1300 पुलिस के जवानों के साथ 300 होमगार्ड के जवान भी तैनात हैं.