राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पानी के आवक की मांग को लेकर किसानों का सांकेतिक प्रदर्शन, मांगें नहीं माने जाने पर दी चेतावनी - Farmers demonstration

जैसलमेर में किसानों ने पानी के आवक की मांग को लेकर सांकेतित धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

सांकेतिक धरना  रबी फसल  उग्र आंदोलन  पानी के आवक की मांग  Furious movement  Rabi grain  Token picket  Jaisalmer news  Water demand  किसानों का प्रदर्शन
किसानों ने दिया सांकेतिक धरना

By

Published : Feb 5, 2021, 8:38 AM IST

जैसलमेर.मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के किसानों ने इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर रबी की फसलों के लिए पर्याप्त पानी की आवक की मांग को लेकर गुरुवार 4 फरवरी को एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया था.

किसानों ने दिया सांकेतिक धरना

किसानों ने कहा कि सौंपे ज्ञापन में बताया गया था कि किसानों को जल्द ही रबी फसल की बारी का पानी नहीं मिला तो किसान आंदोलन करेंगे. लेकिन ज्ञापन देने के बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसे में जीरो आरडी पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर किसानों ने यहां विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें:जैसलमेर: अनूठे समझौते पर हुए हस्ताक्षर, हवाई सेवा कंपनी का नुकसान हुआ तो जैसलमेरवासी करेंगे भरपाई

किसानों ने बताया कि सरकार ने सात बारी पानी 12 मार्च तक देने के लिए निर्धारित किया गया था. लेकिन नहर विभाग की मनमानी के कारण किसानों को पानी की चार बारी ही मिली है और तीन बारी बाकी है, जो समय पर नहीं मिलती है तो किसानों की फसले बर्बाद हो जाएंगी. किसान नेता अचलाराम ने कहा कि यह केवल सांकेतिक धरना था, लेकिन 5 फरवरी से हजारों की संख्या में किसान एकत्रित होकर पूरा पानी लेने के लिए आंदोलन करेंगे.

उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को उनके हक का पानी नहीं मिलता है, तब तक किसान जीरो आरडी पर डटे रहेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो मोहनगढ़ से जैसलमेर-बाड़मेर की ओर जाने वाली पेयजल सप्लाई किसान बंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details