राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना के बेहतरीन सुविधाओं के बीच ईरान से लाए गए सभी भारतीय, स्वास्थ्य और मनोरंजन का रखा जा रहा पूरा खयाल

दुनियाभर में कोरोना वायरस की खबरों के चलते मच रही दहशत के बीच ईरान से लाए गए भारतीयों को जैसलमेर के आर्मी स्टेशन के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. गौरतलब है कि अब तक एयर इंडिया के विशेष विमानों से 289 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन में रखा गया है.

Jaisalmer news, जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन , जैसलमेर के आईसोलेशन वार्ड , जैसलमेर के आर्मी स्टेशन, rajasthan news
आर्मी स्टेशन के आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Mar 17, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 8:57 PM IST

जैसलमेर.ईरान से जैसलमेर एयरलिफ्ट किए गए भारतीयों के जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचने पर जांच और स्क्रीनिंग के बाद उन्हें आर्मी के आईसोलेशन वार्ड में निगरानी के लिए शिफ्ट किया गया था. आर्मी द्वारा जैसलमेर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड को बेहतरीन सुविधाओं के साथ सुसज्ज्ति किया गया है. ताकि यहां लाए गए प्रत्येक भारतीय का पूरा ख्याल रखा जा सके. वहीं इस आइसोलेशन वार्ड के आसपास आर्मी द्वारा केवल उन चिकित्सकों और विशेष स्टाफ को रखा गया है, जो कि इन लोगों का ध्यान रख रहे हैं.

स्वास्थ्य और मनोरंजन का रखा जा रहा पूरा खयाल

इसी बीच आर्मी स्टेशन जैसलमेर द्वारा कुछ तस्वीरें जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि इरान से लाए गए सभी भारतीय नागरिक उनकी पूरी निगरानी में है और उनके बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था की गई है. आर्मी स्टेशन से आई इन तस्वीरों में जहां कुछ लोग फुटबॉल और बॉलीबॉल खेलकर अपना मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं. इससे ये साफ़ हो रहा है कि ये सभी वतन वापसी के बाद खुद को स्वस्थ और सजह महसूस कर रहे है.

पढ़ेंःCorona virus का असर: डिप्टी सीएम ने मनरेगा कर्मियों के लिए जारी की एडवाइजरी...

आर्मी द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार ये सभी लोग स्वस्थ बताए जा रहे हैं. जिन्हें 14 दिनों के आब्जर्वेशन में रखा जाना हैं. सैन्य अधिकारी लगातार इन्हें कोविड- 19 से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बता रहे हैं. दिन में कई बार हाथ धुलाने के साथ इनकी जांच भी की जा रही है.

यहां पहुंचे भारतीय नागरिक अब यहां के वातावरण में ढल चुके हैं और सेना के स्वास्थ्य केंद्र में ये खुशनुमा नजारा देखा जा सकता है, जहां ये लोग कभी एक साथ नमाज अदा करते तो कभी खेलते दिखाई दे रहे है. ऐसे में उन्हें एक पल के लिए भी यह एहसास नहीं हो रहा है कि वें अपने घर से दूर हैं.

पढ़ेंःExclusive: राज्यसभा चुनाव में नाम वापसी को लेकर भाजपा के 'दांव', लेकिन कटारिया के संकेत कुछ और...

वहीं जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने भी आर्मी स्टेशन जाकर सैन्य अधिकारियों से इनके लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जिला कलेक्टर मेहता ने कहा की सेना और जिला प्रशासन अपनी तरफ से इनके लिए प्रयाप्त सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए प्रयासरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि सेना द्वारा उच्चस्तरीय व्यवस्थाएं की गयी है जिससे यहां लाए गए भारतीय काफी खुश दिखाई दे रहे है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details