जैलसमेर. पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करने के संबंध में मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में शिविर आयोजित किया गया. शिविर में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने 6 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए.
इस दौरान दस्तावेजों की कार्यवाही कराने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों की आवश्यक जांच के बाद नियमानुसार आवेदन पत्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जिला कलेक्टर डाबी ने पाक विस्थापितों गफुर भट्टा निवासी सुरती बाई तथा सकरूराम नया वास अमरसागर निवासी भूरों तथा फूली तथा जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी सोबदार एवं माना को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं बधाई दी. पाक विस्थापित नागरिकों ने जिला कलेक्टर टीना डाबी के हाथों नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त कर खुशी जाहिर की.