राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस - स्वतंत्रता दिवस न्यूज

जैसलमेर जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के बीच आए राष्ट्रीय पर्व को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए उत्साह के साथ मनाया गया. शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जिला कलेक्टर द्वारा झंडारोहण करके कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Independence Day in Jaisalmer, Independence Day Celebration
कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2020, 3:15 PM IST

जैसलमेर.स्वतंत्रता दिवस जिले भर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान जिला स्तरीय मुख्य समारोह परम्परागत रूप से शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया.

कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

इस बार परेड में शामिल सभी ने मास्क पहना हुआ था. वहीं सभी कार्यक्रमों में शामिल प्रतिभागियों ने भी मास्क पहना हुआ था. वहीं अतिथियों सहित वहां उपस्थित सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखाई दिए. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई द्वारा राज्यपाल का संदेश पठन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

पढ़ें-74वां स्वतंत्रता दिवस : SMS स्टेडियम में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने जैसलमेर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की. इस दौरान समारोह में कुल 8 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. इनमें गायक कलाकार किरण भाटी देश भक्ति गीत, नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों द्वारा नृत्य चिकित्सा विभाग की कार्मिकों तथा गायक कलाकार सुनीता चौधरी एवं रजनीकान्त शर्मा द्वारा सुमन के विधि पर केद्रित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details