राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: शोभायात्रा के साथ मरू महोत्सव के दूसरे दिन का हुआ आगाज - Opening of maru festival

जैललमेर में मरू महोत्सव 2021 का आगाज बुधवार को नगर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में महाआरती से हुआ. जिसके तहत दूसरे दिन सोनार दुर्ग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

जैसलमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaisalmer news, rajasthan news
शोभायात्रा के साथ मरू महोत्सव के दूसरे दिन का हुआ आगाज

By

Published : Feb 25, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 2:28 PM IST

जैललमेर.कलात्मक सुंदरता और बारीक नक्काशी कार्य के कारण विश्वस्तरीय पहचान बना चुकी स्वर्णनगरी में जग विख्यात मरू महोत्सव 2021 का आगाज बुधवार को नगर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में महाआरती से हुआ. जिसके दूसरे दिन सोनार दुर्ग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा के साथ मरू महोत्सव के दूसरे दिन का हुआ आगाज

बता दें कि दुनिया के पर्यटन मानचित्र में विशेष पहचान दिलाने वाले मरू महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज राजस्थान पर्यटन विभाग के निदेशक प्रशांत जैन, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, विधायक रूपाराम, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान शोभायात्रा में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ राजस्थानी लोक नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया.

साथ ही इन सब के बीच सीमा सुरक्षा बल के अनुशासित कैमल बैंड ने भी लोगों को खासा आकर्षित किया. पर्यटन का महाकुंभ कहे जाने वाले इस महोत्सव को लेकर स्वर्णनगरी जैसलमेर की छटा पर्यटन रंगों में सरोबार नजर आ रही है. इसके साथ ही देश-विदेश से आए हजारों सैलानियों के साथ आज स्वर्ण नगरी की सड़कें गुलजार हैं. जहां देखो वहां लोक संस्कृति के रंग बिखरे दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें:बजट सत्र 2021 : प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई बजट पर बहस, देखें सभी LIVE अपडेट यहां

इसके अलावा कालबेलिया सहित अन्य नृत्य देखकर सैलानी और स्थानीय लोगों में उत्साह दिखा और वे कलाकारों के कला प्रदर्शन को एकटक निहारते दिखाई दिए. मरू महोत्सव के दूसरे दिन मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल प्रतियोगिता के प्रतिभागी शोभायात्रा के आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे. वहीं रोबदार मूंछ और दाढ़ी के बीच राजस्थानी वेशभूषा में देहाती ग्रामीणों का वेशभूषा में युवाओं ने लोगों अपनी ओर आकर्षित किया. जिसको हर कोई अपने मोबाइल-कैमरा से फोटो शूट करता दिखाई दिया.

Last Updated : Feb 25, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details