पोकरण (जैसलमेर).परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर उभरा पोकरण अब अपने नाम एक और नया आयाम स्थापित करने जा रहा है. परमाणु नगरी पोकरण में गुरुवार को मरु महोत्सव के आगाज के साथ ही नया आयाम स्थापित कर दिया है. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक शालेह मोहम्मद और नगर पालीक अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया, जिला कलेक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया.
शोभा यात्रा में सबसे पहले मंगल कलश लिए बालिकाएं चल रही थी. साथ ही लोक कलाकारों को राजस्थानी परंपरा व लोक संस्कृति की छटाएं बिखेरी. वहीं शोभा यात्रा में हजारों की तादात में लोग भी चल रहे थे. शोभा यात्रा पोकरण की ह्रदय स्थली गांधी चौक से रवाना होकर सुभाष चौक, पंचायत समिति सांकड़ा, पुलिस थाने, जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए राजकीय विद्यालय मैदान पहुचीं.
ये भी पढ़ें: सीकर : कांग्रेस विधायक परसराम मोरदिया की गाड़ी पलटी, हाथ-पैर में फ्रैक्चर, जयपुर रेफर