जैसलमेर.रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को राजस्थान के पोखरण रेंज से तीसरी बार मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली पिनाक का सफलता पूर्वक परीक्षण किया. इससे पहले दो परीक्षण सोमवार को किए गए थे.
भारत ने पोखरण में किया 'पिनाक' का तीसरा सफल परीक्षण - रॉकेट परीक्षण
जैसलमेर. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को राजस्थान के पोखरण रेंज से तीसरी बार मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली पिनाक का सफलता पूर्वक परीक्षण किया. इससे पहले दो परीक्षण सोमवार को किए गए थे. डीआरडीओ ने अपने बयान में कहा कि तीनों परीक्षण ने मिशन का उद्देश्य पूरा कर लिया गया है. निर्देशित पिनाक के लगातार सफल परीक्षण से हथियार प्रणाली की दक्षता और विश्वसनीयता सत्यापित हुई है.
डीआरडीओ ने अपने बयान में कहा कि तीनों परीक्षण ने मिशन का उद्देश्य पूरा कर लिया गया है. निर्देशित पिनाक के लगातार सफल परीक्षण से हथियार प्रणाली की दक्षता और विश्वसनीयता सत्यापित हुई है.
उन्होंने कहा कि हथियार प्रणाली को टैट्रा ट्रक पर लगाया गया था. यह उन्नत नौवहन और नियंत्रण प्रणाली के साथ अत्याधुनिक मार्गदर्शन किट से लैस था.
गौरतलब हो कि सोमवार को हुए परीक्षण में हथियार ने दक्षता के साथ अपने लक्ष्य को भेदा था. प्रणाली का अधिकतम रेंज मार्क-1 के लिए 40 किलोमीटर और मार्क-2 के लिए 75 किलोमीटर है. इसके साथ ही यह 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दाग सकता है.