जैसलमेर.नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. इसी बीच सरहदी जिले जैसलमेर में रहने वाले पाक विस्थापित हिन्दू लगातार इसका समर्थन कर रहे हैं. केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते दिखाई दिए.
पाक विस्थापित हिंदुओं ने साझा किए अपने दुख दर्द जैसलमेर के अमरसागर स्थित भील बस्ती में रहने वाले पाक विस्थापित हिंदुओं ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें जैसलमेर के पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नाथू सिंह और युवा नेता अरुण पुरोहित ने हिस्सा लिया. इस दौरान पाक विस्थापितों ने इन्हें अपने दुख दर्द साझा किए.
यह भी पढ़ेंः चूरू के तारानगर में CAA को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री ने ली बैठक
पाक विस्थापितों ने इस दौरान कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि किस मजबूरी में उन्होंने पाकिस्तान छोड़ा और यहां आने को मजबूर हुए थे. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वह पाकिस्तान में जिस स्थिति में वहां हिंदू रह रहे हैं. वहां जाकर 1 दिन भी रह कर देखें तो उन्हें एहसास हो जाएगा कि उन्हें किस तरह से प्रताड़ित किया जाता था.
यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़: पतंगबाजी के माध्यम से NRC और CAA का समर्थन
इस दौरान पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो ही पहले इसको लागू करवाना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं कर पाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कानून को पास करवा दिया तो इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे जिस जिले से हैं. वहां राजस्थान के सबसे अधिक पाक विस्थापित अल्पसंख्यक रहते हैं. फिर भी वे इसका विरोध कर रहे हैं, वह समझ से परे है.