जैसलमेर.शहर स्थित गांधी कॉलोनी से समुदाय विशेष ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. लोगों ने जांच अधिकारी को बदलने और त्वरित कार्यवाही कर न्याय की मांग की.
जैसलमेर में समुदाय विशेष ने जताया विरोध इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलक्ट्रेट कार्यालय के सामने की रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया. उग्र लोगों को समझाने जैसलमेर डिप्टी श्यामसुंदर सिंह, एसडीएम अरुण कुमार सहित कई अधिकारी पहुंचे लेकिन प्रदर्शनकारी इसी मांग पर अड़े रहे कि जब तक जिला कलक्टर आकर ज्ञापन नहीं लेते और मामले में हस्तक्षेप नहीं करते तब तक वे वहां से नहीं हटेंगे. इसी बीच जिला कलेक्टर आशीष मोदी उनके बीच पहुंचे और समझाइश की. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया की प्रकरण की जांच अन्य अधिकारी को सौंपी जाएगी.
पढ़ें- जालोर: वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की एक स्कॉर्पियो भी जब्त
समाज के एक संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार का एक मामला पिछले वर्ष भी घटित हुआ था. जिसमें वही लोग शामिल थे जो इस मामले में भी हैं. उनका कहना है कि इस मामले से संबंधित कई साक्ष्य भी पुलिस को मुहैया करवाए गए हैं. लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि जिला कलक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही नाबालिक लड़की और आरोपी को दस्तयाब किया जाएगा.
उग्र लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक बच्ची को वापस नहीं लाया जाता और ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस की होगी.
भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
जैसलमेर भाजपा के नगर मंडल की ओर से शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति एवं उद्देश्यों की जानकारी को लेकर बूथ स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर शनिवार 13 फरवरी तक जारी रहेगा. प्रशिक्षण में भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रमसिंह नाचना, मंडल अध्यक्ष अरूण पुरोहित, भाजपा युवा नेता कवराजसिंह चौहान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रशिक्षण में पार्टी के लक्ष्यों को लेकर चर्चा की. साथ ही हाल ही में जिले की पोकरण नगर पालिका चुनाव में मिली जीत की सभी को बधाई दी. जिला अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया.
सरपंच ग्राम विकास अधिकारियों की कार्यशाला का समापन
पोकरण पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु पांच दिवसीय राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत पंचायतीराज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2020-21 के तहत दो बेंच में पंचायत समिति सांकडा के समस्त सरपंचगण एवं ग्राम विकास अधिकारीयों को प्रशिक्षण का समापन समारोह सांकड़ा प्रधान भगवतसिंह तंवर विकास अधिकारी गौतमराम चौधरी की उपस्थिति में किया गया.
सरपंच ग्राम विकास अधिकारियों की कार्यशाला का समापन प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक जबराराम विकास अतिरिक्त विकास अधिकारी मोहम्मद अली ब्लॉक प्रशिक्षक एवं सहायक विकास अधिकारी मगनलाल जोशी सहित समस्त सरंपचगण एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे.