राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीट परीक्षा जैसलमेर : शिक्षकों को दोपहर में आया ड्यूटी का मैसेज..2 घंटे में बुलाया DEO दफ्तर, 5 घंटे तक नहीं दी सेंटर की जानकारी, ADM कार्यालय पर जुटे शिक्षक - reet exam 2021

शिक्षक अनोप सिंह का आरोप है कि प्रदेश के बाकी जिलों में वीक्षकों की ड्यूटी 2 से 3 दिन पहले ही तय कर दी गई थी, उन्हें आदेश भी मिल गए. लेकिन प्रदेश में जैसलमेर परीक्षा के समय ऐसी ही व्यवस्था होती है और परीक्षा से 1 दिन पूर्व देर रात तक बुलाकर उनकी ड्यूटी तय की जाती है.

रीट परीक्षा जैसलमेर शिक्षक
रीट परीक्षा जैसलमेर शिक्षक

By

Published : Sep 25, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:54 PM IST

जैसलमेर. प्रदेशभर में कल 26 सितंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 का आयोजन होना है. इसके लिए प्रशासन अपनी तैयारियां पूर्ण कर चुका है. लेकिन रीट परीक्षा से पहले ही जैसलमेर के शिक्षकों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

शिक्षकों का कहना है कि उन्हें आज सोशल मीडिया के माध्यम से दिन में 11 से 12 बजे के बीच जानकारी दी गई और उन्हें निर्देश दिया गया कि रीट परीक्षा में वीक्षक के रूप में उनकी ड्यूटी लगाई गई है और 2 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय बुलाया गया. आनन-फानन में सभी शिक्षक जिनकी वीक्षक के रूप में ड्यूटी लगनी है वो सभी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय पहुंचे, लेकिन शाम 7 बजे तक शिक्षकों को उनके परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी नहीं दी गई.

जैसलमेर में ड्यूटी लगाने में अव्यवस्था

पढ़ें-REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इसके बाद परेशान होकर सभी शिक्षक अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उनसे बातचीत की. शिक्षकों का आरोप है कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. शिक्षक अनोप सिंह का आरोप है कि प्रदेश के बाकी जिलों में वीक्षकों की ड्यूटी 2 से 3 दिन पहले ही तय कर दी गई थी, उन्हें आदेश भी मिल गए. लेकिन प्रदेश में जैसलमेर परीक्षा के समय ऐसी ही व्यवस्था होती है और परीक्षा से 1 दिन पूर्व देर रात तक बुलाकर उनकी ड्यूटी तय की जाती है.

अनोप सिंह ने कहा कि आज दिन भर शिक्षक इस दौरान परेशान हुए और उनके लिए कोई छाया-पानी की व्यवस्था तक नहीं थी. शिक्षकों का कहना है कि प्रशासन इस तरीके से शिक्षकों की उपेक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा कई महिला शिक्षक भी इस दौरान परेशान होती रहीं. उन्होंने कहा कि इस तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का जिम्मा शिक्षा विभाग को सौंप देना चाहिए.

Last Updated : Sep 25, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details