जैसलमेर. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के भाई प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमरदीन फकीर और जिला कलेक्टर आशीष मोदी के बीच हुई नोकझोंक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है.
आज जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई जैसलमेर दौरे पर रहे, इस दौरान जब वें नगर परिषद में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का अवलोकन करने के लिए पहुंचे तो उससे पहले ही अमरदीन फकीर के नेतृत्व में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क में उनके काफिले को रुकवा कर उनका घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के रवैया को लेकर नाराजगी जताई और ज्ञापन भी सौंपा.
पढ़ें.मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना का दायरा बढ़ा..अनाथ बच्चों को कॉलेज में भी मिलेगी निशुल्क शिक्षा
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत के समर्थन में भी नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान प्रभारी मंत्री से जब मीडिया ने जिला कलेक्टर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मामले में वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के भाई अमरदीन फकीर ने कहा कि जिला कलेक्टर का रवैया आमजन के प्रति सही नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री जब जैसलमेर दौरे पर हैं. मंत्री ने जब प्रशासन शहरों के संग अभियान का अवलोकन किया तो इस दौरान भी जिला कलेक्टर नदारद दिखे. अमरदीन फकीर ने कहा कि जिला कलेक्टर यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इस प्रकार से दुर्व्यवहार करते हैं, तो आमजन के साथ किस तरीके से पेश आते होंगे, यह सोचने वाली बात है.
पढ़ें.लखीमपुर खीरी विवाद : सीएम गहलोत ने कहा- अपराधी को गिरफ्तार नहीं करना आश्चर्यजनक, केन्द्र सरकार करे हस्तक्षेप
गौरतलब है कि मंगलवार 5 अक्टूबर को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट कार्यालय में कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया और उसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने के लिए जब कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके चेंबर में गए तो अधिक संख्या में होने के चलते कलेक्टर ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा साथ ही कहा यदि इतनी संख्या में लोग आएंगे तो वो ज्ञापन नहीं लेंगे. जिसके बाद विवाद पैदा हुआ है.